मुंबई। तेरापंथ सभा भवन सांताक्रुज में अणुव्रत उपसमिति की संगठन यात्रा एवं मनोनयन की प्रक्रिया में आए हुये अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रमेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कोठारी व संयोजक रमेश धोका की उपस्थिति में नमस्कार महामन्त्र के द्वारा मीटिंग आरंभ हुई। ततपश्चात महिला मंडल सांताक्रुज ने अणुव्रत गीत का संगान किया। अणुव्रत उपसमिति पश्चिम खार, बांद्रा, सांताक्रुज, विलेपार्ले, के सहसंयोजक दिलीप धींग ने आय व्वय का ब्यौरा पेश किया जिसे धवनिम्त से सबने पारित किया और गत वर्ष में किये कार्यो की जानकारी दी। विनोद कोठारी ने अणुव्रत के नियमों को अपने जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया। रमेश चौधरी ने अणुव्रत नियमावली पट्ट स्थानीय विद्यालयों में लगवाने की बात कही और वर्ष 2108 – 20 के लिए अणुव्रत उपसमिति पश्चिम संयोजक बसन्त कुमठ सह संयोजक दिलीप धींग के नाम की घोषणा की। रमेश धोका , अर्जुन बाफना, प्रकाश कोठारी, प्रकश सिंघवी, ने अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में तेयुप खार से अध्यक्ष प्रकश कोठारी, प्रवीण कोठारी, अनिमेष सुराणा, सुनील वागरेचा, जितेंद्र राठौड़, देवेन्द्र जैन, अर्जुन मेहता, निलेश कच्छारा, तेयुप बांद्रा से अध्यक्ष हितेश बोहरा, किशोर चपलोत, सांताक्रुज गौतम डागा, ख्यालीलाल कोठारी, प्रकाश धींग, महेंद्र सिंघवी, दिनेश बाफना, नरेन्द्र सिंघवी, अंबालाल धाकड़, मनीष परमार,किरण परमार,कमलेश मेहता,महेश परमार, कमलेश बंब ,विनोद मेहता, भरत चोरड़िया, दिनेश मेहता, ओम चोरड़िया, नरेश खाब्या, प्रमोद परमार, मंत्री अमित रांका जीतेश पगारिया, महिला मंडल कंचन कोठारी, मोना नौलखा, प्रभा हिरण, चन्द्रा बेताल, सविता पागरिया, रीना बाफना, स्नेहलता सिंघवी की उपस्थिति रही। संचालन मुकेश मादरेचा और आभार ज्ञापन बसन्त कुमठ ने किया।