बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मनोज बाजेपयी और आयशा शर्मा भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। लोग फिल्म के बारे में बात करते उससे पहले आटों में जॉन अब्राहम ने खास अंदाज में एंट्री मारी। यह देख सभी दंग रह गए और अब उसी बात की चर्चा आम है कि आखिर जॉन ने आटो में बैठकर क्यों एंट़ी ली। इसकी वजह लोग अब तलाश रहे हैं। जॉन की स्पेशल एंट्री से सभी हैरान हैं। अब चूंकि साक्षात्कार के दौरान अनेक बार जॉन यह कह चुके हैं कि वो सादा जीवन जीते हैं तो फिर इस एंट्री पर कोई क्योंकर हैरान हो। जहां तक फिल्म सत्यमेव जयते की बात है तो इसमें जॉन अब्राहम, मनोज बाजेपयी, अमृता खानविल्कर, आयशा शर्मा और नोरा फतेही प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। मनोज फिल्म में डीसीपी शिवांश और जॉन अब्राहम वीर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के ईद गिर्द घूमती है जो भ्रष्टाचार से तंग आकर सिस्टम के खिलाफ लड़ने निकल पड़ता है, लेकिन उसका रास्ता गैरकानूनी हो जाता है, जिससे क्या-क्या परेशानियों से उसे गुजरना पड़ता है, इसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। वैसे फिल्म के गाने पहले ही सफलता के झंडे फहरा चुके हैं।