बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली नरगिस फाखरी जो करती हैं दिल से करती हैं और उसमें वो फन भी तलाश ही लेती हैं। ऐसे में सुनने में आ रहा है कि जिम करते हुए उनके बॉयफ्रेंड ने इतने मुक्के लगाए कि उनकी हालत खराब हो गई और वो कराहने लगीं। दरअसल नरगिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जिम के दौरान अपने दोस्त से मुक्के खाती दिखीं हैं। यहां आपको बतला दें कि नरगिस जिम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। इसी दौरान उनके साथ प्रैक्टिस कर रहे बॉयफ्रेंड उन पर मुक्के मारना शुरु कर देते हैं। नरगिस पर पंचों की बरसात करने वाला यह शख्स कोई और नहीं बल्कि मैट अलोंजो हैं। मैट अलोंजो के साथ नरगिस इन दिनों अमेरिका में हैं। वायरल वीडियो में दोनों ही जिम में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह अलग बात है कि मैट जब पंचों की बरसात करते हैं तो नरगिस का हाल बुरा हो जाता है। इस वीडियो में नरगिस की चीख को भी साफ सुना जा सकता है। इसके बाद मैट नरगिस को पंच मारने को कहते हैं, इस पर वो मुक्का मारने की कोशिश करती हैं, लेकिन मेट को तो इसका असर ही नहीं होता है। बहरहाल नरगिस ने जो घूंसे खाए वो तो मस्ती वाले थे, असली थोड़े ही हैं, जो उनके फैंस चिंता करेंगे।