मुंबई। प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष में प्रेक्षा वाहिनी एवं प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र द्वारा प्रेक्षाध्यान की सघन साधना की 30 वीं सुन्दर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भगवान महावीर की साधना कायोत्सर्ग का आयोजन दिनांक- 11मार्च 2025 को प्रातः 6-15 बजे से 7-30 बजे तक श्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी गार्डन अशोक नगर कांदिवली मुंबई में प्रेक्षा ध्यान योग साधना केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल भावना नमस्कार मुद्रा के साथ विमला बेन पटेल ने किया भागवत जोशी ने यौगिक क्रियाएं करवायी। समताल श्वांस का प्रयोग करवाया। बृहद् कायोत्सर्ग का प्रयोग व संकल्प वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड द्वारा करवाया गया। श्री दुगड द्वारा एप व लाडनूं शिविर की जानकारी दी गई। इस अवसर पर 27 भाई बहिनों की उपस्थिति रही।
कांदिवली में प्रेक्षाध्यान की सघन साधना की 30 वीं सुन्दर कार्यशाला संपन्न

Leave a comment
Leave a comment