वाशी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली महोत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम भिक्षु भक्ति मंडल वाशी नवी मुंबई द्वारा शिवगंगा रिसॉर्ट पनवेल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार मंत्र से किया गया भिक्षु भक्ति महिला मंडल वाशी द्वारा मंगलाचरण किया गया। भिक्षु भक्ति मंडल संयोजक प्रवीणजी चौरडिया तेरापंथ सभा वाशी अध्यक्ष पंकजजी चंडालिया द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया।
शुभकामना के स्वर भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन महामंत्री बाबूलालजी बाफना तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरविंदजी खाटेड अणुव्रत समिति मुंबई पूर्व मंत्री चेतनजी कोठारी ने शुभकामनाएं दी।
भिक्षु भक्ति मंडल महोत्सव प्रभारी सेजलजी सियाल रेखाजी मेहता सोनियाजी सिंघवी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई एवं गेम प्रतियोगिता रखी गई बेस्ट कपल बेस्ट कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। भिक्षु भक्ति की विशेष प्रस्तुति गायक विरागजी मधुमालती द्वारा रही भक्ति में तेरापंथ गीतों के संघान किए गए। सभी सदस्यों का गाजे बाजे के साथ तिलक लगाकर दुपट्टा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन अध्यक्ष ललितजी बाफना भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन कोषाध्यक्ष ललितजी बोहरा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई संरक्षक संपतलालजी बागरेचा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेशजी बोहरा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृतलालजी खाटेड अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कार्यकारिणी अर्जुनजी सोनी आरएसएस नवी मुंबई शाखा धर्मेशजी श्रीमाल अजीतजी कच्छारा भिक्षु भक्ति मंडल संयोजक राजूजी कावड़िया तेरापंथ युवक परिषद मंत्री नीलेशजी कोठारी कोषाध्यक्ष कैलाशजी गुंदेचा भक्ति मंडल संयोजिका रंजनाजी हिरन पदमाजी गादिया ज्ञानशाला परिवार वाशी नवी मुंबई मुख्य प्रशिक्षका संयोजीका नम्रताजी खांटेड प्रकाशजी चौरडिया सुरेशजी बाफना पुष्पेंद्रजी बोहरा विशेष अतिथियों की एवं भक्ति मंडल 153 सदस्यो की गरिमामय उपस्थिति रही।
पधारे हुए सभी अतिथियों का सफा दुपट्टा पहनाकर एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग व्यवस्था देने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बस प्रभारी जितेंद्र सिंघवी वेलकम टीम राकेश चंडालिया नितेश बाफना चेतन चंडालिया विकास मेहता प्रतीक संचेती हेमंत भलावत डिंपल कोठारी मंजू परमार रीना गुंदेचा तरुणा राठौड़ भाग्य श्री चौरडिया का सहयोग व्यवस्था में मिला।
आगामी दो वर्षों के लिए संयोजक प्रवीणजी चौरडिया सहसंयोजक विमलजी श्रीमाल हरीश गादिया संयोजीका सेजलजी सियाल सहसंयोजीका रेखाजी मेहता सोनियाजी सिंघवी भक्ति मंडल प्रभारी नितेशजी बाफना आत्मबोधजी कोठारी दिलखुशजी चंडालिया सीमाजी चौरडिया को नियुक्त किया गया। इस वर्ष तीन दिवसीय गुरु दर्शन यात्रा अहमदाबाद में अगस्त महीने में रखी जाएगी इसकी घोषणा की गई।
आभार ज्ञापन सहसंयोजक धर्मबौद्ध कोठारी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथी सभा मंत्री पवनजी परमार ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश राठौड ने दी।
वाशी भिक्षु भक्ती मंडल का होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ

Leave a comment
Leave a comment