अहमदबाद। दिनांक 8 मार्च 2025 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल. अहमदाबाद द्बारा, प्रथम सत्र: तेरापंथ महिला मंडल एवं युवक परिषद ATDC टीम की सहभागिता मेडिकल कैंप का आयोजन तेरापंथ भवन शाहीबाग में आयोजित हुआ। हेल्थ फर्स्ट मेडिकल चेकअप: विशेष जांच पैकेज: बॉडी प्रोफाइल स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। मेडिकल कैंप में को सफल बनाने में महिला मंडल अध्यक्ष हेमलता जी परमार एवं उनकी पुरी टीम एवं युवक परिषद अध्यक्ष पंकज जी घिया एवं उनकी टीम का विशेष श्रम्र रहा । लगभग 83 भाई बहनों ने भुखे पेट केम्प में ब्लड चेकअप करवाया।
द्वितीय सत्र: सशक्त नारी सशक्त समाज सेमिनार का आयोजन डॉ मुनिश्री मदन कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया।मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति हुई। हेमलता जी परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की सशक्त नारी के ऊपर अपनी भावनाएं प्रेषित की।
मुनि श्री मदन कुमार जी ने कहा नारी ने अपना बलिदान देकर परिवार का पोषण किया उनको शिक्षित किया संस्कारित किया। न जाने कितने-कितने ऐसे कार्य किए जिनकी बदौलत आज नारी निरंतर प्रकाश की ओर विकास की ओर बढ़ रही है। भगवान ऋषभ से लेकर वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी तक हम देख रहे हैं कि नारी को कितना संपोषण मिला है नई विकास की कितनी कितनी दिशाएं खुली है। आज नारी हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन मंत्री रेखा धुप्या ने किया। आभार ज्ञापन प्रचार प्रसार मंत्री श्वेता लुनीया ने किया।
तृतीय सत्र: भव्य कवि सम्मेलन “स्वरधारा एवं प्रेरणा सम्मान समारोह सान्निध्य- मुनिश्री धर्म रूचि जी, मुनिश्री डॉ मदन कुमार जी, मुनिश्री जम्बुकुमार जी मुनिश्री मनन कुमार जी में हुआ।
मुख्य अतिथि : मेयर श्रीमती प्रतिभा जी जैन। गुजरात के सुप्रसिद्ध कवि : श्रीमती डॉ अनु मेहता, श्री विजय जी तिवारी, श्रीमती वंदना पंचाल, श्रीमती डॉ. मार्गी धवल दोषी श्री पवन जी अग्रवाल। अध्यक्षा- श्रीमती हेमलता जी परमार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी का अन्त:करण से स्वागत एवं अभिनंदन किया। वह भी एक अच्छी कवियत्री है उन्होंने भी अपनी कविता प्रस्तुति की। गुजरात के मेयर श्रीमती प्रतिभा जी जैन ने अहमदाबाद महिला मंडल को सम्मानित पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
प्रेरणा सम्मान पुरस्कार का वाचन अभातेमम गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती चांद जी छाजेड़ ने किया।
मंडल की संरक्षिका ,परामर्शक गण, पदाधिकारी गण पुर्व अध्यक्ष एवं बहनों की उपस्थिति में कवियत्री श्रीमती डॉ अनु जी मेहता को प्रेरणा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया ।
शील्पा मेहता ने प्रेरणा गीत कविता द्बारा रोचक प्रस्तुति दी। अतिथियों का सम्मान सिल्ड मोमेंटो स्टॉल ओर साहित्य से तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया। सभी सभा संस्थाओं के महानुभावों की एवं श्रावक श्राविका समाज एवं अन्य 10 संस्थाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।संयोजिका सुमन कोठारी रेखा धुप्या मधु जी डांगा, मनीषा खंतग, प्रोजेक्टर में सरीता लोढ़ा श्वेता लुनीया का पुर्ण श्रम रहा। प्रायोजक परिवार – श्रीमती सावित्री देवी श्रदानिष्ट श्रावक श्रीमान रायचंद जी लुनिया परिवार। सज्जनराज जी अतुल कुमार जी अभिषेक कुमार जी सिंघवी परिवार।
श्रद्धा की प्रतिमूर्ति बाल देवी श्रदानिष्ट श्रावक मदन लाल जी धूपिया परिवार। गणपत राज जी चेतन कुमार जी मीत कुमार जी दुगड़ परिवार। नरेंद्र कुमार जी मोलिक कुमार जी विनीत कुमार जी चौरडिया परिवार।
सभी प्रायोजक परिवार के प्रति खूब-खूब आभार।कुशल संचालन- मंत्री बबीता भंसाली, सहमंत्री सुमन कोठारी। आभार ज्ञापन-मधुजी डागा ने किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे 3 मीडिया के मुख्य रूप से जीपीएल 9tv एवं राजस्थान पत्रिका वाले उपस्थित रहे। टीवी के साथ फैस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें मुनि श्री डॉ मदन कुमार जी का संदेश एवं अध्यक्ष हेमलता जी का संदेश प्रेरणा पुरस्कार सम्मानित डॉ अनु जी मेहता का संदेश मीडिया वालों ने लिया टीवी J.K.NEWS जीपीएल टीवी 9 tv न्यूज गुजरात न्यूज दिव्यांग न्यूज चैनल पर प्रसारित हुई। राजस्थान पत्रिका यंग लीडर, दिव्य भास्कर, गुजरात एमराल्ड और अनेक पत्रिकाओं में हमारी न्युज कवरेज हुई।