मुंबई। ABTMM के निर्देशानुसार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मण्डल सांताक्रुज द्वारा 8मार्च 2023, Womens day पर नारीत्व का उत्सव स्वरधारा एवं प्रेरणा सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 2 चरणों में किया गया।प्रथम चरण में स्वरधारा का आयोजन किया गया जिसमें ABTMM कार्यसमिति सदस्या श्री मति संगीता जी चपलोत,मलाड महिला मण्डल अध्यक्षा श्री मति कुसुम जी कोठारी,Tmm सांताक्रुज अध्यक्षा श्री मति मोना जी नौलखा,श्री मति शिल्पा जी चपलोत,एवं सांताक्रुज मेवाड़ उपसंघ की मंत्री दीपिका पामेचा,एवं मुंबई मेवाड़ महिला मण्डल की अध्यक्षा श्री मति कंचन जी सिंघवी ने नारीत्व पर बहुत ही सुंदर कविता का वाचन किया।
दूसरा चरण सम्मान का क्रम, जिसमें हमारे कार्यकाल में जितनी भी महिलाओं का शिक्षण,प्रशिक्षण रहा है उन्हें भी सम्मानित किया,डॉ.अंकिता जी जैन , प्रेक्षा प्रशिक्षक गरिमा जी हिरण, योगा ट्रेनर कविता जी कोठारी, गिनीज़ book एंड लिम्का बुक अवॉर्ड होल्डर रंगोली artist भावना जी भेदा को महिला दिवस पर सम्मानित किया।
मुंबई मेवाड़ महिला मण्डल की अध्यक्षा, कवयित्री,साहित्यकार , समाज सेवी श्रीमती कंचन लोकेश जी सिंघवी को प्रेरणा सम्मान दिया गया।Abtmm कार्यसमिति सदस्या श्री मति संगीता जी चपलोत की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में मेवाड़ महिला मण्डल मुंबई की सदस्याओं को भी आमंत्रित किया गया। सभी ने साथ मिलकर Womes day celebrat किया। स्वागत अध्यक्षा मोना जी नौलखा, आभार मंत्री सुमित्रा जी कोठारी एवं कुशल संचालन कोषाध्यक्ष रेखा जी धाकड़ ने किया। संरक्षिका, परामर्शक एवं सभी बहनों का सहयोग रहा।
- समाचार प्रदाता – मोना नौलखा