अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत जीतो लेडीज़ विंग बैंगलोर नॉर्थ एवं जीतो लेडीज़ विंग अपेक्स के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए बहुप्रतीक्षित ‘टेक सहेली’ का शुभारंभ चामराजपेट स्थित आदर्श कॉलेज में किया गया। ‘टेक सहेली’ भाविका कोठारी द्वारा परिकल्पित एवं संचालित टेक मासिक श्रृंखला है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह की 8 तारीख को एक प्रशिक्षण वीडियो ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। कोठारी के अनुसार, हर प्रशिक्षण वीडियो महिलाओं को सफलता और विकास हेतु आवश्यक डिजिटल कौशल सिखाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को हर उस महिला तक पहुंचाना है जो तकनीक को अपनाना चाहती है, ताकि वे इस डिजिटल युग में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
अपेक्स डिजिटल लिटरेसी कन्वेनर प्रियंका जैन ने ‘टेक सहेली’ के लॉन्च को जेएलडब्ल्यू बैंगलोर नॉर्थ की एक अभिनव पहल बताते हुए पूरी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई। अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर जीतो बैंगलोर नॉर्थ लेडीज़ विंग कन्वेनर नेमीचंद जी दलाल, केकेजी जोन कन्वेनर पिंकी जैन, मेंटर्स मधु कटारिया एवं सरिता खिवेसरा, कोषाध्यक्ष तनूजा मेहता, सह मंत्री मीना बडेरा, कार्यसमिति सदस्यों साधना धोका, नीता गादिया, अल्का लोढ़ा, सारिका जैन, संगीता मुथा, प्रेमा रांका, नेहा भंडारी, स्वीटी नाहर, पुष्पा जैन, मोना आंचलिया समेत लगभग 80 सदस्य उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थिति श्रीमती रतनी बाई मेहता की रही। सह-संयोजिका सुमन रांका ने मुख्य वक्ता भाविका कोठारी का परिचय कराया। संगीता नागोरी, नंदा बाफना, लेखा गांधी एवं प्रिया जैन ने व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार प्रदर्शन महा मंत्री रक्षा छाजेड़ द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल डिजिटल साक्षरता की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की ओर भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘टेक सहेली’ का भव्य शुभारंभ: महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण की ओर कदम

Leave a comment
Leave a comment