मुंबई। यहां के कालाचौकी स्थित श्री पार्श्व वेनेझिया जैन संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सभी चुने हुए प्रतिनिधियों ने तमाम मतदाताओं एवं चुनाव अधिकारियोम का मतदान में सहयोग एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।
श्री पार्श्व वेनेझिया जैन संघ के चुनाव में जिन प्रतिनिधियों ने विजय हासिल की है उनमें ‘A’ टॉवर में कैलाश कावेरिया, अंकेश पोरवाल, दिनेश चंपालालजी, अशोक पुनमिया, भरत बाबुलालजी जैन, निकेश चंपालालजी जैन का नाम है तथा ‘B’ टॉवर में योगेश सरेमलजी जैन, दिनेश मेहता, विजय मेपानी, प्रकाश मंडलेशा तथा किशोर देवीचंदजी ने जीत का परचम फहराया है। पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने में B विंग प्रभारी चुनाव आयुक्त भेरुलाल मदनलालजी मुठलिया – A विंग प्रभारी चुनाव आयुक्त निर्मलकुमार पारसमलजी साकरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री पार्श्व वेनेझिया जैन संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, जीते प्रतिनिधियों ने जताया आभार

Leave a comment
Leave a comment