वसई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल वसई द्वारा स्वरधारा साध्वी श्री प्रोफेसर डॉ मंगलप्रज्ञा जी ठाणा-6 के पावन सानिध्य में हुआ। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुवात हुई। इस अवसर पर साध्वी श्री प्रोफेसर डॉ मंगल प्रज्ञा जी ने कहा-अपनी शक्ति और सामर्थ्य का संवर्धन सभी को करना चाहिए। सामाजिक पारिवारिक और व्यक्ति सुधार के लिए साहित्य संपदा भी महत्वपूर्ण है। जीवन विकास का सशक्त माध्यम है साहित्य इसमें सत्य का एहसास जिया जा सकता है जो समाज सुधारक होते हैं वे समाज के उत्थान के लिए लिखते हैं ।
चयनित डॉक्टर श्रीमती पल्लवी बनसोडे जो एक कवियित्री लेखिका संपादीका है उन्होंने कहा मैं साध्वी श्री जी के युगीन प्रबुद्ध विचारों से प्रभावित हूं महिला मंडल ने मेरे को प्रेरणा सम्मान दिया है मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं सभी की भावनाओं का आदर करती हूं तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा लिखे शक्ति की नई ऋचाएं अनुशासन के दीप जलाए नारे बोले महिला मंडल अध्यक्षा चंदा जी गोखरू ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया और कहा एक कदम स्वावलंबन की ओर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का सुलभ प्रयास है सभी को शुभकामनाएं दी।
उपाध्यक्ष सुनीता जी हिरण ने साध्वी श्री जी के व्यक्तित्व और कर्तव्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए आयोजन में सानिध्य प्रदान हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। डॉक्टर श्रीमती पल्लवी बनसोडे का भी संक्षिप्त परिचय दिया साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने हेतु प्रेरणा सम्मान कवयित्री डॉ. श्रीमती पल्लवी बनसोडे को प्रदान किया गया।साहित्य की बुकें भेंट की गई ।
श्री उत्सव का भव्य आयोजन सभा अध्यक्ष भगवती लाल जी चौहान के नमस्कार महामंत्र से एवं उद्घाटन डॉक्टर श्री मति पल्लवी बनसोडे ने फीता खोलकर शिव उत्सव मेले का शुभारंभ किया।तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में एकदिवसीय एग्जीबिशन में 35 स्टाले तेरापंथ भवन वसई हाल में लगाए गए। वसई में यह आयोजन सब की नजरों में आकर्षण का केंद्र रहा। श्री उत्सव में विशेष उपस्थिति भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल जी गुंदेचा मंत्री प्रकाश जी संचेती सभा अध्यक्ष भगवती लाल जी चौहान मंत्री सुभाष जी हिरण तेयुप अध्यक्ष विकास जी इटोदिया मंत्री मनीष जी चौहान रहे।आभार ज्ञापन मंत्री कोमल जी राठौड़ ने किया तेरापंथ महिला मंडल की लगभग सभी बहनों की उपस्थिति रही। करुणा जी कोठारी एवं सुनीता जी हिरण का श्री उत्सव के प्रोग्राम में विशेष योगदान रहा। लगभग 900 भाइयों बहनों ने श्री उत्सव प्रदर्शनी का विजिट किया।
वसई में महिला मंडल ने किया श्री उत्सव का भव्य आयोजन

Leave a comment
Leave a comment