बस्ती, उत्तर प्रदेश। जनपद में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था, जबकि कार सवार अयोध्या से वापस आ रहे थे। सुबह करीब 7 बजे, कंटेनर ने अचानक लेन बदली और सामने से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ कलवारी, नगर थाना अध्यक्ष और फुटहिया चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।