मुंबई। महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने बीड जिले के एक सरपंच की हत्या से जुड़े विवाद के बीच मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणा की कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के विधायक मुंडे को उनके मंत्री पद के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है और उनका त्याग पत्र आगे की कार्रवाई के लिये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की गत दिसंबर में हत्या में बाल्मीक कराड नामक एक व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है। कराड, श्री मुंडे का खास आदमी बताया जा रहा है। श्री मुंडे ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री निवास पर आज सुबह भेजा। धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का गंभीर आरोप हैं। सीआईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि वाल्मीक कराड इस हत्या का मुख्य आरोपी है। सीआईडी ने अपने आरोपपत्र में यह भी कहा कि हत्या फिरौती के लिए की गई थी। धनजंय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था।
बीड में सरपंच की हत्या मामले में महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा

Leave a comment
Leave a comment