भनवापुर, सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) – तरहर, बिजौरा और सोहना में कुल 97 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। मौसम में तेजी से बदलाव के कारण खांसी-जुकाम के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई। इसके अलावा, गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी, पेट दर्द, फंगल संक्रमण और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों का भी इलाज किया गया। पीएचसी तरहर में डॉ. हनुमंत लाल मिश्रा ने 27 मरीजों की जांच की, जबकि पीएचसी बिजौरा में डॉ. इर्शदेव आर्य ने 26 मरीजों का इलाज किया। पीएचसी सोहना में डॉ. सबीहा मलिक ने 48 मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित कीं। इस अवसर पर, अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पेयजल और संतुलित भोजन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में पीएन तिवारी, कौस्तुभ, अंबुज श्रीवास्तव, प्रिंस पांडेय, रवींद्र कुमार, लैब इंचार्ज अश्वनी अग्रहरी, अमित तिवारी और मनोज मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेला क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण पहल थी, जिससे उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुईं। इस तरह के आयोजनों से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है।