नगर बाजार, बस्ती। जनपद के बसुआपार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राशन कार्ड विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने गर्भवती महिला पर तलवार से हमला कर दिया। 14 फरवरी की रात करीब 11:10 बजे सत्येन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी एक व्यक्ति तलवार लेकर उनके घर में घुस आया। आरोपी ने घर के बाहर खड़े होकर गालियां दीं और धमकियां दीं। जब सत्येन्द्र की गर्भवती पत्नी संगीता देवी ने दरवाजा खोला, तो हमलावर ने उन पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गईं। शोर सुनकर सत्येन्द्र ने अपनी जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया। हमलावर ने उन पर भी वार करने की कोशिश की, लेकिन सत्येन्द्र ने बहादुरी दिखाते हुए उससे तलवार छीन ली। इस बीच आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर नगर बाजार थाने ले गई। एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला राशन कार्ड संबंधी विवाद के कारण किया गया।