डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार एक कदम स्वावलंबन की ओर श्री उत्सव 2025 का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल डोंबिवली द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया।
मुख्य अतिथि Abtmm राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती तरुणजी बोहरा, कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीताजी चपलोत, कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जुलीजी मेहता के द्वारा रिबन खोलकर समारोह का उद्घाटन किया गया। मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान से मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष श्रीमती सीमाजी कोठारी द्वारा सभी स्टॉल लगाने वाली बहनों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का अभिनंदन किया।डोंबिवली महिला मंडल ने कैंसर अवेयरनेस के अंतर्गत फ़ूड ग्रेडिंग पेपर का स्टाल लगाया।सभी का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती तरुणाजी बोहरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि डोंबिवली का श्री उत्सव एक सुपर मार्केट जैसा है , जहां हर तरह के स्टाल्स है ज्वैलरी, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, ड्रेसेज़, सारीस, फ़ूड, गेम्स इत्यादि। कुल 31 स्टाल्स लगाये गये।
कार्यक्रम संयोजिका कन्या मंडल प्रभारीश्रीमती हीनाजी कच्छारा, श्रीमती नैनाजी कच्छारा, श्रीमती लीनाजी परमार का पुर्ण सहयोग रहा।
500 से भी ज़्यादा लोगो ने सभी स्टाल्स को विजिट किया। कुशल संचालन श्रीमती सुधाजी सिंयाल और आभार ज्ञापन श्रीमती दीपिकाजी बड़ाला ने किया। तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद,कन्यामण्डल, परामर्शक बहने, संरक्षिका बहने , कार्यकारिणी बहनों की उपस्थिति रही।
डोंबिवली में “श्री उत्सव 2025” का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment