पालघर। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनिश्री आलोक कुमार जी ठाणा 2 के पावन सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, पालघर द्वारा 161 वाँ मर्यादा महोत्सव का आयोजन रविवार 2 फरवरी 2025 को तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। अनुशासन रैली द्वारा पूरे शहर में नारों के साथ गुंजायमान करते हुए मुनिवृन्द का मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम हेतु तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। डॉ. मुनिश्री आलोक कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं भीखण जी स्वामी भारी मर्यादा बांधी संघ ने इस गीत का संगान कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ किया।
मंगलाचरण ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ द्वारा किया गया।
डॉ. मुनिश्री आलोक कुमार जी अपने मंगल उद्बोधन में कहां तेरापंथ धर्म संघ एक मर्यादित धर्म संघ है। मर्यादा का महोत्सव सिर्फ तेरापंथ धर्मसंघ में ही मनाया जाता है। मर्यादा वो मशाल है जो जिंदगी को जगमगा देती है। अपनी आत्मा के हित के लिए पालन करने वाली हर चीज मर्यादा है। मुनिश्री हिम कुमार जी ने शासन है सबसे बडा गीत का संगान करते हुए धर्मसंघ और मर्यादाओ पर प्रकाश डाल कर अतीत में हुए अनेक घटनाओं से अवगत कराया। सभा मंत्री दिनेश राठोड़ ने सभी का स्वागत करते हुए अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
तेरापंथ महिला मंडल द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। किशोर मंडल द्वारा तेरापंथ एक्सप्रेस ट्रेन की झांकी प्रस्तुत करते हुए तेरापंथ महान क्यो इसका विवेचन किया। कन्या मंडल द्वारा न्यूज़ एकरिग परिसंवाद द्वारा मर्यादा महोत्सव की जानकारी दी। ज्ञानशाला बच्चो द्वारा तेरापंथ आचार्य परंपरा के प्रति श्रद्धा भक्ति पर एक्ट द्वारा प्रस्तुति दी गईं। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा परामर्शक लक्ष्मीलाल जी राठोड़ ने किया।
मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम में वसई, नालासोपारा, विरार, सफाले, केलवा रोड, बोईसर, मनोर, वानगांव आदि क्षेत्रों के साथ स्थानकवासी, मूर्तिपूजक श्रावकों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री हिम कुमार जी ने कुशलतापूर्वक किया। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष्या संगीता जी चपलोत ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर, कन्या मंडल की सक्रियता रही। समाचार प्रदाता मीडिया प्रभारी योगेश राठोड़।
पालघर में हुआ भव्य मर्यादा महोत्सव का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment