विकास धाकड़/मुंबई। नमस्कार महामंत्र सें कार्यक्रम की सुरुवात हुई,सभी प्राक्षिक्षिका बहनों द्वारा सामूहिक मंगलाचरण किया गया, मुंबई आंचलिक संयोजिका सम्मानिय श्री मती राजश्रीजी कच्छारा एवं सह संयोजिका अंजू जी चौधरी,चंचल जी परमार ,वनीता जी की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम की सुरुवात हुई। अल्का जी आच्छा एवं शीतल जी सिंघवी गेम की डोर संभाली, जॉन संयोजिका श्री मती भावना जी सांखला ने पधारें सभी पदाधिकारियो का स्वागत अभिनन्दन करतें हुए अपने भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति दी।
हर्षाजी ने स्वागत भाषण की प्रस्तुति दी, सभी ग्रुप के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रोग्राम में भाग लिया, मुख्य प्रशिक्षक रेखा जी सिंघवी और स्वीटी जी धींग, मंजू जी सिंघवी,नीलम जी कोठारी,कल्पना चौरडिया का विशेष सहयोग रहा, प्रतियोगिता में बच्चों कों प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले कों परितोंषिक प्रदान करके एवं सभी बच्चों को कौनसीलेसन प्राइस दिया गया,ज्ञानशाला के स्लोगन के साथ बच्चों ने ॐ अर्हंम् की ध्वनि से पूरे भवन को गूंजयमान कर दिया,कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा जी सिंघवी ,रूपल जी मेहता ने किया,सुनीता जी दक ने आभार ज्ञापन किया,पुरे समाज सें सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।
माणक गणि जॉन का ब्रेन बझ क्विज कम्पिटिशन का तेरापंथ भवन के प्रांगण मे सुंदर आयोजन

Leave a comment
Leave a comment