डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल केनिर्देशन में कन्या विकास योजना के अंतर्गत डोंबिवली महिला मंडल द्वारा निर्मित महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ पर 26 जनवरी 2025 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष एवं आमदार श्री रविंद्र जी चव्हाण, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती तरुणा जी बोहरा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीताजी चपलोत एवं श्रीमती जूली जी मेहता की विशेष उपस्थिति रही।
तेरापंथ महिला मंडल डोंबिवली की अध्यक्ष श्रीमती सीमा जी कोठारी द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया एवं राष्ट्रगीत का संगान सामूहिक रूप से किया गया । श्रीमती तरुणा जी बोहरा ने कन्या विकास योजना के बारे में बताते हुए कहां इस योजना के अंतर्गत भ्रूण हत्या रोकथाम सेल्फ डिफेंस एवं कन्याओं के विकास में सहयोगी सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है।
आमदार श्री रविंद्र जी चव्हाणने महिला मंडल के इन कार्यक्रमों की सराहना की। सभा अध्यक्ष श्री दलपतजी इन्टोदिया , मंत्री श्री भगवती लाल जी सोनी, तेयूप अध्यक्ष श्री भगवती लाल जी कच्छारा मंत्री श्री संजयजी खाब्या कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती हीना जी कच्छारा सहप्रभारी श्रीमती स्वीटी जी मेहता ,कन्या मंडल संयोजिका सुश्री भाविका कांठेड़ सहसंयोजीका खुशी कोठारी, महिला मंडल की सभी बहनों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महिला मंडल डोंबिवली ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजा रोहण का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment