मुंबई। रविवार 26 जनवरी को हुए शिशोदा परिवार लीग में धाकड़ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस टूर्नामेंट में जेंट्स की कुल 12 टीमों ने और लेडीज़ टूर्नामेंट में 4 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात् राष्ट्र गान का संगान किया गया व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। ओपनिंग सेरेमनी टूर्नामेंट के टाइटल स्पान्सर सुनयना धाकड़ एसोसिएट्स के सुनयनाजी व राजेश जी धाकड़ व को स्पॉन्सर्स नाइस इन्शुरन्स के गणपत जी डागलिया ने की। राजेश जी धाकड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को शुभकामना प्रेषित की, गणपत जी डागलिया ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि में अपना सौभाग्य मानता हूँ की इस कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ सुबह लगभग 8 बजे शुरु हुए सौहार्दपूर्ण लीग में शिशोदा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें समाज के प्रतिष्ठित लोगों सहित महिला, पुरुष, बच्चे एवं युवाओं की मौजूदगी रही। इस दौरान क्रिस्टल लीजेंड ने फाइनल जीतकर कप अपने नाम किया।वही लेडीज़ में रॉयल मंगल ने जीत दर्ज की।
शिशोदा प्रीमियर लीग में किशन प्रवीण धाकड़ के ॐ शिल्पी स्ट्राइकर्स, ख्यालीलाल जी – भगवतीलाल जी धाकड़ की रॉयल सिल्वर स्ट्राइकर्स, राजेश भेरूलाल जी धाकड़ की राईजिंग स्टार्स, मिठालालजी, कल्पेश, निखिल धाकड़ की स्वर्णमुद्रा वारियर्स, अर्जुनलाल जी सोहनलाल जी,गणपत जी,सुरेश धाकड़ की लक्ष्मी लीजेंड, अरविंदजी – भगवतीलाल जी धाकड़ की भिक्षु बुलियन,भरत शंकरलाल जी धाकड़ की वर्धमान डेयर डेविल्स, भगवती लालचंद जी धाकड़ की नाकोड़ा राइडर्स, निलेश,सुनील, मीठालाल जी धाकड़ की ओम डायमंड्स, तरुण,दर्शन, विनोद जी धाकड़ की क्रिस्टल चैलेंजर्स, कमलेश,अनिल,अजीत धाकड़ की 7 स्टार चैलेंजर्स, राजेश,भरत,राजेश,दिनेश धाकड़ की अर्हम 9 सहित कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
महिलाओं में लक्ष्मीदेवी शांतिलालजी धाकड़ की लक्ष्मी नाइन, श्रीमती विमलादेवी, रेखा,धारा धाकड़ की महाप्रज्ञ डायमंड, श्रीमती सरिता, सीमा जी धाकड़ की अर्हम 9, श्रीमती सीमा, रंजना जी धाकड़ की मंगल रॉयल ने हिस्सा लिया। सभी टीमों के खिलाडियों ने पूरे उत्साह के साथ मैच खेला जबकि उन्हे चियरअप करने के लिए टीम ऑनर्स एवं शिशोदा के तमाम लोग मौजूद रहे।
युवाओं में कुल 38 मैच खेले गये जबकि फाइनल मैच क्रिस्टल लीजेंड और वर्धमान डेयर डेविल्स के बीच खेला गया, जिसमें वर्धमान डेयर डेविल्स ने 67 रन बनाकर क्रिस्टल लीजेंड को 68 रन बनाने का लक्ष्य दिया और अंत में कप्तान तरुण धाकड़ के नेतृत्व में क्रिस्टल लीजेंड ने यह मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया।महिलाओं में 7 मैच खेले गए जबकि फाइनल मुकाबला रॉयल मंगल व अर्हम 9 के बीच हुआ । अवार्ड सेरेमनी में अध्यक्ष विकास फ़तहलाल जी धाकड़ ने सभी का स्वागत करते हुए बताया की उस टूर्नामेंट का आयोजन शिशोदा की समस्त युवा शक्ति को एक छत के नीचे एकत्रित कर एक दूसरे से जोड़ने हेतु किया गया है ताकि सभी युवा शक्ति शिशोदा की मुख्य धारा से जुड़ सके।मंत्री मनोज भगवतीलाल जी धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया व सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई प्रेषित की।
टूर्नामेंट में सहयोगी के रूप में टाइटल स्पान्सर के लाभार्थी सुनयनाजी राजेश जी धाकड़,को स्पान्सर गणपत जी चिराग़ जी डागलिया, भोजन के प्रायोजक श्रीमती दाखू बाई मोतीलालजी धाकड़, एवं शांतिलालजी, जीवन जी,महेश जी धाकड़, पुरस्कार-टॉस का बॉस- विकेट-डीजे, शांतिलालजी,कमलेशजी,नीलेशजी धाकड़, टी-शर्ट स्पोंसर- सोहनलालजी, मेघराज जी, अजीतजी धाकड़, अंपायर स्पान्सर हीरालालजी, हेमंतजी, संजयजी धाकड़, लक्की ड्रा खेतपाल गोल्ड, सुरेश जी, पीयूष जी धाकड़, फॉर सिक्स के लाभार्थी कैलाशजी,संजयजी, विकासजी,
भावेश जी बेताला, यू ट्यूब लाभार्थी स्व. श्रीमती फूलवंती देवी फ़तहलालजी, विकासजी धाकड़, शैलेशजी धाकड़, कैप किशनजी, प्रवीण जी धाकड़, सिल्वर मेडल व प्लेयर किट के लाभार्थी स्व.लालचन्दजी,भगवतीलालजी धाकड़, फर्स्ट ऐड किट के लाभार्थी स्व. मांगीलालजी हेमंत जी धाकड़, बेट बॉल के लाभार्थी मोतीलालजी, अशोकजी, राकेशजी, हितेशजी का योगदान रहा।
अगले वर्ष 2026 के टूर्नामेंट में राजेशजी भेरूलाल जी धाकड़ द्वारा खेलने वाले प्लेयर्स को लकी ड्रो में एक घेयर वाली सायकल देने की घोषणा की, टी शर्ट स्पान्सर के रूप में सोहनलालजी , मेघराज जी, अजीत जी धाकड़ के नाम की घोषणा हुई ।
कार्यक्रम के आयोजन व इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विकास फतेहलाल जी, मंत्री मनोज भगवतीलालजी, कोषाध्यक्ष संजय इंदरमल जी व सदस्य महावीर एस. हेमंत एच., सुनील, महेश, महावीर ए., विकास पी., हेमंत एम., अमृत, दर्शन, , नीलेश, भगवती धाकड़ व निलेश का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
भूतपूर्व अध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने बताया की इस अवसर पर अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित जी रांका, महेश जी परमार, समिति सदस्य हेमंत धाकड़ ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।इस मौके पर सभा अध्यक्ष राजेश जी , मंत्री महावीर जी,हजारीमल जी,शांतिलाल जी,भंवरलाल जी,गणपत जी,प्रकाश जी,हीरालाल जी,सुरेशजी,बंसीलालजी, मीठालालजी, भगवतीभाई,अजीत जी, विकास जी, सुनीलजी, अशोकजी, अंबालालजी, ख़्यालीलाल जीं, अशोक जी, देवीलालजी, राजेश जी,अनिल जी, रोशनलालजी, मीठालालजी, मदनलालजी, विकासजी धाकड़, कैलाश जी बेताला, चिराग जी, गणपतजी डागलिया, महिला मंडल अध्यक्ष कंचन देवी, मंत्री मीनादेवी, कोषाध्यक्ष कुसुमदेवी धाकड़ सहित विनीत बहू मंडल अध्यक्षा सीमा, मंत्री रंजना व भावना धाकड़ एवं समिति के सदस्य आदि विशेष तौर से मौजूद रहे।यह जानकारी भूतपूर्व अध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने दी।
शिशोदा परिवार लीग में हुआ धाकड़ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला, क्रिस्टल लीजेंड ने किया मेंस कप पर और रॉयल मंगल ने किया लेडीज कप पर कब्ज़ा

Leave a comment
Leave a comment