मुंबई। तेरापंथ समाज के सदस्यों ने घाटकोपर प्रवासित साध्वी प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा जी के दर्शन किए, एवं सेवा, दर्शन,उपासना का लाभ लिया। मुनि श्री कुलदीप कुमारी जी और उनके सहवर्ती मुनिश्री मुकुल कुमार जी के सान्निध्य में कांदिवली में आयोजित होने वाले मर्यादा महोत्सव में संभागिता हेतु मालाड/ कांदिवली तेरापंथ सभा अध्यक्ष ज्ञानमल भंडारी, तेयुप अध्यक्ष राकेश सिंघवी, मलाड तेयुप अध्यक्ष जयन्ती मादरेचा, महिला मंडल कांदिवली अध्यक्षा विभा श्रीश्रीमाल ने घाटकोपर तेरापंथ समाज को हार्दिक आमंत्रण दिया।
आगन्तुक श्रावक-श्राविकाओं ने प्रवचन श्रवण का लाभ लिया। साध्वी श्रीजी के प्रति कार्यकारी चातुर्मास हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रवचन के दौरान प्रेरणा प्रदान हुए साध्वीश्री प्रो. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा हर व्यक्ति को आदर्शमय जीवन जीना चाहिए। अपनी लम्बी यात्रा को जागरुकता के साथ सम्पन्न करे। प्रमाद का वर्जन और समय का सही नियोजन कर प्रभु का स्मरण करें। साध्वी श्रीजी ने भी समस्त परिषद को मर्यादा महोत्सव में संभागी बनने की प्रेरणा दी।
कांदिवली/मालाड़ वासियों तेरापंथ परिवार ने किए साध्वी प्रो.मंगलप्रज्ञा जी के दर्शन

Leave a comment
Leave a comment