बांसगुड़ी। श्री सिवांची युवा जैन मंडल ने 25 जनवरी 2025 को बासवंगुड़ी के प्रतिष्ठित नेशनल ग्राउंड्स में सिवांची प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया। यह टूर्नामेंट खेल भावना, समुदाय और एकता का प्रतीक बना, जिसमें 500 से अधिक उत्साही दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस आयोजन की सफलता प्रायोजकों के उदार सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकती थी। शीर्षक प्रायोजक के रूप में पारसमलजी, अनिलकुमारजी, मनोजकुमारजी और जीतेंद्रकुमारजी कांकरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खाद्य प्रायोजक दिलीपजी और वंसतजी चोपड़ा ने सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की। नीलामी प्रायोजक बाफना क्लोदिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, टॉस का बॉस प्रायोजक कुशलराजजी और प्रमोदजी गुलेचा, तथा 4’s और 6’s प्रायोजक सुरेशजी कानुंगा ने भी आयोजन को भव्य बनाने में योगदान दिया।
टूर्नामेंट में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसका समापन बलार ब्लास्टर्स और टीम कोकोनट के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबले में हुआ। जीतू बगरेचा की कप्तानी में टीम कोकोनट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया और दर्शकों को अंत तक रोमांचित रखा।
श्री सिवांची युवा जैन मंडल ने सभी प्रायोजकों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस संस्करण को अभूतपूर्व सफलता दिलाई। समुदाय के सहयोग और उत्साह ने इस आयोजन की विरासत को और भी मजबूत किया है।
सिवांची प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण का भव्य आयोजन

Leave a comment
Leave a comment