- सीएम #योगी ने कहा शांतिपूर्ण, विपक्ष ने संवेदना जताते हुए सरकार पर साधा निशाना
ब्यूरो रिपोर्ट, महाकुंभनगर। प्रयागराज में चल रहे #महाकुंभ में मौनी अवस्या स्नान से पूर्व हुई #भगदड़ में तमाम लोगों की मौत एवं घायल होने की खबर है। घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मेला क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और हालात को काबू कर लिया गया है। अभी तक मृतकों और घायलों की स्पष्ट संख्या तो पता नहीं चली है लेकिन खबरों एवं नेताओं के बयानों में अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में लिखा है कि – “संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।”
https://x.com/myogiadityanath/status/1884430962144190880
जबकि इस घटना को काफी भयावह बताया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 10 तो कुछ में 15 लोगों के मारे जाने एवं कईयों के घायल होने की आशंका जताई गई है। हादसा दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले हुआ है, जो रात करीब 2 बजे घटी है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब करीब 20 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं जबकि आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
महाकुंभ में भगदड़ की इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार की व्यवस्था पर निशाना साधा है तथा आरोप लगाया कि वीआईपी लोगों के लिए ढेर सारी व्यवस्था की गई है जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए घटना को दुखद बताते हुए लिखा है कि – “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
https://x.com/narendramodi/status/1884486027215266267
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार को उनके लिए उचित व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। श्री यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा – “महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। – मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। – जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। – हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। – सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।”
https://x.com/yadavakhilesh/status/1884437327654826492
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा – “प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।”
https://x.com/Mayawati/status/1884433920273613132
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने व्यवस्था को लेकर सरकार एवं प्रशासन पर निशाना साधा है और लिखा है कि – “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।”
https://x.com/RahulGandhi/status/1884458629811822889
जबकि भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी सरकार पर योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधते हुए लिखा है कि – “मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, जो लंबे समय तक धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे, कम से कम धार्मिक आयोजनों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवा पाएंगे। लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ लगी। योगी सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जिससे यह भीषण त्रासदी हुई।”
उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखते हुए मृतकों की संख्या 17 बताया है तथा शोकाकुल परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है।
https://x.com/BhimArmyChief/status/1884455124442993016