बस्ती, (उत्तर प्रदेश)। जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत बाड़ोलिया अजब के रहने वाले एडवोकेट चंद्रशेखर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान बैदोलिया अजायब निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है। आरोप है कि चंद्रशेखर को उनके बहनोई और भाई ने अपहृत कर लिया था और फिर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर शाम को महाराजगंज बाजार गए थे। लौटते समय हरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी के पास कुछ लोगों ने उन्हें जबरन एक स्कॉर्पियो में डाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चंद्रशेखर को गंभीर हालत में वाल्टरगंज थाना अंतर्गत गनेशपुर के पास शंकर नगर में सड़क किनारे छोड़ दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे पंकज यादव ने बताया कि चंद्रशेखर के बहनोई से उनके साथ विवाद चल रहा था। कोर्ट में चंद्रशेखर उनके खिलाफ पैरवी कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश का लग रहा है।
बस्ती में वकील की हत्या, बहनोई पर आरोप

Leave a comment
Leave a comment