नयी दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर दलित वर्ग के लोगों को चार धाम बोध गया, महु, सारनाथ और रविदास स्थल पर निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है। इसकी घोषणा शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने की। उन्होंने कहा, “श्री अरविन्द केजरीवाल की अनदेखी का शिकार दलितों के लिए हम सत्ता में आने पर चार धाम बोध गया, महु, सारनाथ और रविदास स्थल का निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ सरकार में आने पर ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की पहल करेंगे और दिल्ली सरकार की सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती करेंगे।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने भविष्य को संवारने और अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए 05 फरवरी को कांग्रेस पार्टी को वो दें। संवाददाता सम्मेलन में डॉ. उदित राज के साथ कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे और श्री ज्योति सिंह, संचार विभाग के डॉ. अरुण अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों को जो अधिकार और हिस्सेदारी दी थी, आम आदमी पार्टी बड़ी चतुराई से उसे खत्म करती गई और पता भी न चला।
उन्होंने कहा कि आप ने ग्रंथियों और पुजारियों को 18000 रुपये प्रति माह वेतन देने की घोषणा की है , लेकिन हज़ारों बौद्ध भिक्षुओं, रविदास और भगवान बाल्मीकि के पुजारियों को नहीं। इसी तरह से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत रामेश्वरम, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वर, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, शिरडी , तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माँ वैष्णो देवी, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब, मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार को सरकारी खर्च पर यात्रा करायी जाती है, लेकिन सारनाथ, लुंबिनी, बोध गया, कुशीनगर, राजगृह, रविदास जन्मस्थली, महू, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि की नहीं। उन्होंने कहा कि 2014 में दलितों को लुभाने के लिए आप ने ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया।
https://x.com/Dr_Uditraj/status/1883100622553293040