मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर द्वारा “कैंसर जागरूकता अभियान” कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत चेंबूर महिला मंडल द्वारा चेंबर में विभिन्न स्थानों पर खाने के स्टॉल्स तथा लारी पर लोगों को अखबार या फॉयल पेपर के स्थान पर बटर पेपर या फूड ग्रेडेड पेपर उपयोग में लाने की सलाह दी गई।
विक्रेताओं को अखबार की स्याही से कैंसर तथा अन्य बीमारियां होती है, ऐसा बताया गया तथा विक्रेताओ में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। कैंसर जागरूकता अभियान में चेंबुर के एम.एल.ए. तुकाराम जी काते को कैंसर जागरूकता पत्र देखकर इस अभियान में हिस्सा बनाने का प्रयास किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कोषाध्यक्ष नरेश जी सोनी तथा कार्य समिति सदस्य प्रशांत जी तातेड की गरिमामय उपस्थिति रही।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रमेश जी धोखा तथा उनकी टीम, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष हुकुम जी सांखला तथा उनकी टीम की भी सराहनीय उपस्थिति रही। तुकाराम जी काते सर ने तेरापंथ महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके कार्यों को सराहा। कैंसर जागरूकता के इस अभियान में चेंबूर महिला मंडल की बहनों तथा अन्य सदस्यों सहित 20 सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।
चेम्बूर में तेरापंथ महिला मंडल चेम्बूर द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
Leave a comment
Leave a comment