बस्ती, उत्तर प्रदेश:- गोरखपुर से होते हुए बस्ती में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मा देवी शैक्षणिक समूह के 15वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि आज उन सैकड़ों किसानों का श्रद्धांजलि दिवस भी है, जिन्हें करीब दो दशक पूर्व गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
सीएम योगी बोले.. अब शिक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ बस्ती में गन्ना मिल भी
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमने विधायक दयाराम चौधरी के कहने पर चीनी मिल दिया। यहां कोई कह सकता था कि मेडिकल कालेज होंगे। यहां वशिष्ठ ऋषि के नाम से मेडिकल कालेज है। हमने सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और देवरिया को भी मेडिकल कालेज दिया है। विधायक अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसानों को दिया श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने मुंडेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सरकार वह भी थी, जिसने चीनी मिलों को ही बंद कर दिया। पर जब किसानों के हित में काम करने वाली सकारात्मक सोच की भाजपा सरकार आई तो सबसे सबसे पहले बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करने की कवायत की। आज अधिकांश चीनी मिलें अच्छा काम कर रही हैं।
जानें कौन थी कर्मा देवी
सीएम ने कर्मा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कर्मा देवी मां साधना और मेहनत का उदाहरण हैं। उन्होंने उनके जीवन से जुड़ी बातें साझा करते हुए बताया कि कर्मा देवी के पति शिक्षक थे और उनका असामयिक निधन हो गया। इसके बावजूद ऐसे समय में उन्होंने अपने दोनों को बेटों को अच्छी शिक्षा दी, जब न तो प्रदेश में अच्छे संस्थान थे और न ही अच्छे साधन। 1981 में बड़े बेटे मंगल सिंह आईएसएफ बने तो 1983 में छोटे बेटे ओम नारायण सिंह आईएएस। इसके बाद उन्होंने कर्मा देवी शिक्षण समूह की स्थापना कर बस्ती के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म दिया।
कौन-कौन रहें उपस्थिति
कर्मा देवी समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, विधायक अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, पूर्व विधायक दयानन्द चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर आदि मौजूद रहे।