आशुतोष गोवारिकर और उनकी पत्नी सुनीता गोवारिकर द्वारा स्थापित ‘आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड’ (AGPPL) ने भारतीय सिनेमा में 20 शानदार साल पूरे कर लिए हैं। क्लासिक कल्ट स्वदेश से लेकर क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित मैग्नम ऑप्स ‘जोधा अकबर’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘मोहनजो दाड़ो’ और ‘पानीपत- द ग्रेटेस्ट बिट्रेयल’ तक, उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई लोकप्रिय फ़िल्में दी हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, भारतीय सिनेमा के जाने-माने सेलिब्रिटीज़ ने फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर को एक ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने पर बधाई दी।
शाहरुख खान, जिन्होंने स्वदेश में आशुतोष गोवारिकर के साथ काम किया था, उन्होंने बधाई देते हुए कहा,
“कांग्रेचुलेशन्स AshGowariker योर विजन एंड टैलेंट हैज गिवेन अस मैनी फिल्म्स टू चेरिष. ट्वेंटी यर्स इज ए बिग माइलस्टोन एंड हियर इज टू मैनी मैनी मोर इयर्स ऑफ फैंटास्टिक फिल्म्स. स्वदेश विल ऑलवेज बी वन ऑफ माय मोस्ट स्पेशल फिल्म्स.”
https://x.com/iamsrk/status/1866074130350821597?t=cmrGfSbzK3An1SMbTh0D-w&s=08
अभिनेता ऋतिक रोशन ने फ़िल्म निर्माता को बधाई देते हुए लिखा, “कांग्रेचुलेशन्स ऑन 20 इयर्स ऑफ एक्सीलेंस इन स्टोरीटेलिंग, डायरेक्शन एंड प्रोड्यूसिंग मैमोरेबल सिनेमा ashutoshgowariker, sunita.gowariker & agppl team टू मैनी मोर.”
https://www.instagram.com/stories/hrithikroshan/3519253899750639832?utm_source=ig_story_item_share&igsh=b2xhZ3UwbW83OXA0
आशुतोष गोवारिकर की फिल्मों में लिरिसिस्ट के रूप में अपना जादू बिखेरने वाले दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सेलिब्रेटिंग 20 इयर्स ऑफ AGPPL लेट्स टेक ए मोमेंट टू लुक बैक ऑन AGPPL रिमामार्केबल जर्नी थ्रू द डिकेड्स. 20 इयर्स ऑफ AGPPL.”
https://www.instagram.com/p/DDWJK9WoBwa/?hl=en
संगीत के दिग्गज ए.आर. रहमान, जिन्होंने आशुतोष गोवारिकर की लगान, स्वदेस और जोधा अकबर के लिए म्यूजिक कम्पोज किया, उन्होंने एक्स पर लिखा,
“कांग्रेचुलेशन्स टू @ashgowariker, #SunitaGowariker एंड द एंटायर टीम एट @agppl ऑन सलिब्रेटिंग 20 इनक्रेडिबल इयर्स.”
AGPPL की स्टोरीटेलिंग की विरासत और सालों के उल्लेखनीय यात्रा का एक यादगार जश्न।
youtu.be/guu4dFGUd2Y
#20YearsofAGPPL #vishwangowariker @KGowariker”
https://x.com/arrahman/status/1866000514313560366?t=C4Qo_M5VK-XcDo5u7SAHSA&s=19
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्ममेकर की 20 साल की यात्रा को साझा करते हुए लिखा,
“सेलिब्रेटिंग 20 इयर्स ऑफ AGPPL लेट्स टेक ए मोमेंट टू लुक बैक ऑन AGPPL रिमार्केबल जर्नी थ्रू द डिकेड.20 इयर्स ऑफ AGPPL.”
https://www.instagram.com/p/DDWKDP7IWlm/?hl=en
अभिनेता अर्जुन कपूर, जिन्होंने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘पानीपत – द ग्रेट बिट्रेयल’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, उन्होंने फिल्ममेकर के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा, जिसमें लिखा है,
“#20YearsOfAGPPL इट इज एन ओनर टू बी पार्ट ऑफ दिस आइकोनिक लिगेसी दैट हैज़ रीडिफाइंड स्टोरीटेलिंग एंड ब्रॉउत अनफॉरगेटेबल सिनेमेटिक एक्सपीरियंस टू लाइफ. प्राउड टू स्टैंड अलोंगसाइड ए विजिनरी टीम दैट कंटिन्यू टू इंस्पायर विद पैशन एंड एक्सीलेंस. हियर टू 20 इयर्स ऑफ मैजिक एंड मैनी मोर माइलस्टोन अहेड.”
अभिनेत्री पूजा हेगड़े जिन्होंने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित मोहनजो दाड़ो से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “कांग्रेचुलेशन्स ऑन 20 बिग इयर्स ऑफ agppl हैप्पी टू हैव बीन ए पार्ट ऑफ दिस जर्नी ashutoshgowariker सर एंड sunita.gowariker मैम एस योर चानी.”
https://www.instagram.com/stories/hegdepooja/3519235386280465619?igsh=OHEzM3YwemV3dmtw
https://www.instagram.com/stories/arjunkapoor/3519077271756437641/?hl=en
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “ओनर्ड टू बी पार्ट ऑफ द 20 ईयर जर्नी ऑफ AGPPL. कांग्रेचुलेशन्स सेलिब्रेटिंग 20 इयर्स ऑफ AGPPL. 20 इयर्स ऑफ AGPPL.”
https://www.instagram.com/p/DDWH0umotXW/?hl=en
AGPPL ने अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा राष्ट्रवाद, देशभक्ति, रिलीजियस टॉलरेंस, कास्ट सिस्टम, महिला सशक्तिकरण, गर्लचाइल्ड इत्यादि जैसे कई प्रासंगिक व सामाजिक मुद्दों और विषयों पर चर्चा को बढ़ावा दिया है, जिनसे आज भारत जूझ रहा है।
AGPPL इस मील के पत्थर का जश्न मना रहा है, वहीं प्रोडक्शन हाउस ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एंटरटेनिंग, शिक्षा और प्रेरणा देती हों।