मुंबई। मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा झवेरी बाज़ार में युवाओं की सक्रियता बढ़ते हुए देख उन्हें कनेक्ट करने के लिए क्रिकेट के माध्यम से MWPL इस प्रीमियर लिग का 21 दिसंबर शनिवार को आयोजन करने जा रही है। जिसमें प्लेयर्स का ओक्सन 4 दिसंबर दादर में किया गया, इसमें 14 टीमें भाग लेंगी।
इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक नाइस इंश्योरेंस के गणपत जी चिराग जी डागलिया पावर्डबाय के प्रयोजक ग्राफिक्सवाले एवं भोजन प्रयोजक मंगलमणी के जुगराज जी बोहरा,अंरविद जी धाकड़ लक्ष्मीगोल्ड के रिंकूजी बाफना ओक्सन प्रायोजक नाईस गोल्ड के सुनील जी अरिंहत जी बडोला का सम्मान किया गया।
इस टूर्नामेंट को लेकर पूरे ज़वेरी बाज़ार के युवाओं में काफ़ी उत्साह है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं क्रिकेट कमेटी सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही । यह जानकारी एसोसिएशन के मंत्री श्रेयांश कोठारी ने दी।
मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा MWPL प्रीमियर लीग का आयोजन 21 दिसंबर को
Leave a comment
Leave a comment