डोम्बिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल डोंबिवली ने प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष की प्रथम प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन 29/11/24 को किया।अ.भा.ते.म.म कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जुलीजी मेहता ने कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की । महिला मंडल की बहनों ने प्रेक्षा गीत से मंगलाचरण किया।
अध्यक्ष श्रीमती सीमाजी कोठारी ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। प्रेक्षा ट्रेनर श्रीमती रेणु जी पारख का इंट्रोडक्शन प्रीतिजी सिंघवी ने दिया। रेणु जी पारख ने प्रेक्षाध्यान के इतिहास की जानकारी देते हुए गुरुदेव तुलसी और प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के प्रति अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की ।
दीर्घ श्वास प्रेक्षा एवं कायोत्सर्ग का अध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक स्वरूप बताया और प्रयोग करवाया। उपसंपदा से रिलेटेड एक प्रैक्टिकल एक्टिविटी करवाई। कुछ बहनों ने इस कार्यशाला की अपने जीवन में अहमियत पर अपने विचार व्यक्त किए।
कुशल संचालन श्रीमती प्रीतिजी सिंघवी ने किया ।आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती अनिता धाकड ने किया। अ.भा.ते.म.म कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जुलीजी मेहता के साथ 30 बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डोम्बिवली में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment