डोम्बिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल डोंबिवली ने “स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज “के अंतर्गत चल रहे एक वर्षीय कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया।
गुरुदेव का स्मरण करते हुए रैली की शुरुआत की। रैली डोंबिवली तेरापंथ सभाभवन से गणपति मंदिर होते हुए नेहरू मैदान पहुंची। इस रैली में पोस्टर व नारों के माध्यम से बताया गया कि मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। रैली का एकमात्र उद्देश्य था कि समाज व्यसनमुक्त बने व खानपान शुद्ध हो जिससे, कैंसर जैसी घातक बीमारी से काफी हद तक बचा जा सके।
अध्यक्ष श्रीमती सीमाजी कोठारी ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया व इस जागरूकता अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए दोनों डॉक्टर्स का परिचय दिया।
मुख्य वक्ता डॉ नम्रताजी परमार ने बताया कि कोई भी बीमारी तब जानलेवा बन सकती है ,जब समय पर जाँच और इलाज न हो। ओरल कैंसर के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की ।पैक्ड और प्रोसेस्ड फ़ूड का सेवन कम से कम करे।
हमारी दूसरी मुख्य वक्ता डॉ जिनलजी टुकलिया ने बताया कि समय पर कैंसर रोग की पहचान और इलाज से बच सकती है जान। यूटराइन,ओवेरियन और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। Papsmear test और रूटीन चेकअप की विस्तृत जानकारी दी।
रैली के दौरान सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले एवं दुकानदारों को कैंसर से बचाव के उपाय वाले पैंपलेट वितरण किए गए। महिला मंडल द्वारा डॉक्टर का सम्मान किया गाता।
कार्यसमिति सदस्य श्रीमती लीलाजी पटवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य श्रीमती जुलीजी मेहता,मंत्री अनिता धाकड के साथ 60 बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डोम्बिवली में में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment