सुरभि सलोनी / अमित जैन, बिजयनगर। सिख समाज द्वारा ध्यान में रखते हुए सहज सेवा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरल II मसूदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरवा मसूदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सथाना भगवानपुरा मसूदा में विद्यार्थियों को 350 पेंसिल, 80 रबर वितरित की गई। इस अवसर पर बिजयनगर अमरजीत सिंह ने अरदास कर इस सेवा की शुरुवात की और इस सेवा में सिख समाज पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, महाकाल ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, रामस्वरूप दाधीच,आलोक पवार, संदेश मेवाड़ा, राजवीर सिंह राठौड़, सुमन सिंह चौहान, रजत कुमावत, रवि राजपुरोहित, अंकित दाधीच, सौरभ राजपुरोहित, रामलाल नगवाड़ा, नवनीत सिंह टुटेजा, टीकम जैन अपना योगदान दे रहे है। पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा ने बताया कि यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।