प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री के अवतरण दिवस पर किए गए सेवाकार्य
सुरभि सलोनी / अमित जैन अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई 2 के सर्वप्रिय प्रांतपाल कुचामन निवासी लायन श्याम सुंदर मंत्री के अवतरण दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था ने तीर्थराज पुष्कर के गनाहेडा क्षेत्र में चल रहा मंडला विद्यालय जहां अधिकाश ऐसे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है जो जरूरतमंद परिवार से संबंध रखते है एवं स्लम एरिया में निवास करते है को ठंड से बचाव हेतु समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के अलावा अन्य भामाशाहों के सहयोग से ऊनी वस्त्र भेंट किए गए।
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में विद्यालय के व्यवस्थापक बुद्धि प्रकाश शर्मा एवं शिक्षिका डिम्पल गौड़ को 70 जैकेट विद्यार्थियों के मध्य वितरण करने हेतु भेंट किए जिन्हें विद्यालय में बच्चो को पहना दिए गए। सेवा पाकर सभी बच्चो खुश नजर आए।