संभल, उत्तर प्रदेश। संभल में कोर्ट के आदेश पर किए गए सर्वे के दौरान जमकर बवाल के साथ ही गोलीबारी हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। संभल में कमिश्नर आञ्जनेय सिंह ने बताया की बवाल के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें नईम कोट करवी, सराय तरीन निवासी बिलाल और हयात नगर सराय तरीन निवासी नोमान की मौत हुई है।
कमिश्नर ने बताया कि डीएम, एसपी की मौजूदगी में सर्वे हो रहा था। करीब 11 बजे जब सर्वे खत्म हुआ और टीम बाहर निकलने लगी तो भीड़ एकत्रित हो गई और नारे लगाने लगी। भीड़ ने पुलिस टीम और सर्वे टीम पर पथराव शुरू कर दिया, दो तीन ग्रुप के लोग चारों तरफ से पथराव करने लगे जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फोर्स ने आंसू गोले छोड़े और प्लास्टि बुलेट का भी इस्तेमाल किया। इसी बीच एक ग्रुप ने दूसरी जगह पर गाड़ियां जलानी शुरू कर दी जिसकी वजह से तीन से चार गाड़ियों चलकर खाक हो गई। सर्वे के बाद जब टीम निकल रही थी तब तीन ग्रुप आमने-सामने आ गए थे, इसी दौरान गोली भी चल गई। गोली किस ग्रुप ने चलाई यह नहीं पता चल पाया है लेकिन गोली पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में लगी, डिप्टी कलेक्टर का भी पैर फैक्चर हो गया, सीओ को भी गोलियों से निकलने वाले छर्रे लगे और कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है। क्षेत्राधिकार संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इसी गोली-बारी के बीच में ही तीन युवकों की भी मौत हो गई।
अब तक क्या हुई कार्रवाई
कमिश्नर ने बताया कि दो महिलाओं समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, ये महिलाएं छत से पत्थर फेंक रही थीं। उन्होंने कहा कि बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी, उन्होंने कहा कि बवाल क्यों हुआ, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। बवाल करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस की बर्बता का मुद्दा पार्लियामेंट में उठाऊंगाः सांसद बर्क
संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने हालात पर चिंता जताई है। सांसद ने X पोस्ट पर लिखा है “मैं सम्भल की आवाम से शांति की अपील करता हूं, हालात को जानकर बहुत दुखी हूं जो भी जान-माल का नुकसान हुआ है, यकीनन उसकी भरपाई नहीं की जा सकती अभी ये फ़ैसला आख़िरी फ़ैसला नहीं है। उम्मीद करता हूं, इस देश की बड़ी अदालतों से और पार्लियामेंट से जो इंसाफ करेंगी” बर्क ने आगे लिखा कि “अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा। मैं कल रात ही बंगलौर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कि मीटिंग में आया था जैसे ही हालात की खबर मिली वापिस आ रहा हूं। पुलिस ने जो बर्बरता की है उसके खिलाफ पार्लियामेंट में आवाज़ उठाऊंगा जल्द ही अपने लोगों के बीच में आऊंगा”
https://x.com/barq_zia/status/1860642786040590834