बस्ती, उत्तर प्रदेश:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला टिनिच मार्ग पर दुबौला चौराहा से आगे पुलिस चौकी पर रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत वाहनों का चालान करते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। चेकिंग अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि यातायात माह के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शाम से ही गाड़ियों की सघन जांच एवं चालान प्रक्रिया अभियान चलाया जा रहा है एवं वाहन चालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना में कमी आना संभव है। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। वाहन को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। बिना हेलमेट के बाइक कदापि नहीं चलाएं। उधर, पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग होता देख बाइक सवार रास्ता बदलने की कोशिश करते हुए नजर आए।