मुंबई/मुलुंड। नये भारत में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समर्पित नुतन सरस्वती विद्यालय में आज जीवन विज्ञान एवं बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज के इस विशेष समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित एवं सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल माया पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पिक आऊट न्यूज पेपर के संपादक उत्तमकुमार पीपाड़ा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्र मिश्रा ने मुख्य अतिथि उत्तम कुमार पीपाड़ा का परिचय दिया। बाल दिवस पर विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करते हुए बताया कि वर्तमान डिजिटल क्रांति के समय में प्रिंट मीडिया में आयें उतार चढ़ाव में भी खतरों से खेलते हुए निडरता से कार्य करने वाले प्रेस रिपोर्टरों का आज भी समाज में सम्मान किया जाता हैं।
विशेष अतिथि उत्तमकुमार पीपाड़ा ने पाठशाला में जीवन विज्ञान और अणुव्रत की जानकारी देते हुए कहा_ जीवन विज्ञान और अणुव्रत से विद्यार्थीयों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थी अपने जीवन में अणुव्रत के छोटे छोटे नियम नैतिकता,सादगी, सौहार्द अपनाएं एवं ड्रग्स और अन्य नशें से बचें। परीक्षा में असफल होने से घबराएं नहीं, एक रास्ता बंद होता हैं तो दस नये रास्ते जीवन में सफलता केलिए आप को सदा प्रेरित करेंगे। प्रिंसिपल माया पाठक ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी सद मूल्यों को जीवन में संग्रहित करें। इस अवसर पर स्पिक आऊट न्यूज एवं मेगानेट की ओर से लेप टाप बेग गिफ्ट दिये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीचर श्रीमती मंजित कौर, प्रियंका पाटिल,अनुराधा तिवारी ने सहयोग किया। अवधेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जीवन विज्ञान एवं बाल दिवस पर विद्यार्थियों को प्रेरणा एवं सम्मान
Leave a comment
Leave a comment