बस्ती, उत्तर प्रदेश। राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय डॉ. संपूर्णानंद एवं महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा तृतीय राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती रहा, जबकि महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय कन्या इंटर कालेज तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती रहा। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा व अपर जिला सूचना अधिकारी हितेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा बलवंत सिंह पटेल एवं मृत्युंजय कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम का अभिलेखन चन्द्रभान पांडये द्वारा किया गया।