बस्ती, उत्तर प्रदेश:- सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया तहसील सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए तथा सभी तथ्यों की भॅलीभॉति जांच करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय ने बताया कि कुल 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व के 20, पुलिस के 8, विकास के 6, विद्युत के 2 तथा अन्य के 3 प्रार्थना पत्र है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम न्यायिक मनोज प्रकाश, डीएफओ जय प्रकाश, सीबीओ राजेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पुलिस संजय सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व तहसीलदार उपस्थित रहे।