पालघर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद पालघर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन रविवार 27 अक्टूम्बर 2024 को रात्रि 8:30 बजे तेरापंथ भवन में किया गया। जिसमे साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
संस्कारक श्री दिनेश राठोड़, संस्कारक श्री नरेंद्र जैन, संस्कारक श्री मयुर चपलोत, संस्कारक श्री विक्रम बाफना ने जैन संस्कार विधि से जैन मंत्रोच्चार द्वारा दीपावली पूजन कैसे किया जाए ओर मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ डेमो के माध्यम से दीपावली पूजन की विधि करवाई। इस अवसर पर साध्वीश्री पीयूषप्रभा जी का विशेष प्रेरणा पाथेय और मंगलपाठ प्रदान किया।
सभी का स्वागत तेयुप अध्यक्ष श्री भावेश सिसोदिया ने किया और जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन करने का आव्हान किया।
संस्कारको द्वारा उपस्थित श्रावक श्राविकाओ के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सभा के निवर्तमान अध्यक्ष देविलाल जी सिंघवी ने जैन संस्कार विधि की सराहना करते हुए सभी इस विधि को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में सभा, महिला मंडल, तेयुप की उपस्थिति रही।
समाचार प्रदाता मीडिया प्रभारी योगेश राठोड़।
पालघर में जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन कार्यशाला
Leave a comment
Leave a comment