विकास धाकड़ /कांदिवली। परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी के पावन सानिध्य में दिनांक 24/10/2024 गुरूवार रात्रि:- 9.30 (पुष्य नक्षत्र) को श्री पैंसठिया यंत्र-छन्द अनुष्ठान नमस्कार महामंत्र के साथ साध्वी श्री सुदर्शनप्रभा जी के निर्देशन में आरम्भ हुआ। उपस्थित श्रावक समाज ने बड़े ही तन्मयता के साथ इस अनुष्ठान में भाग लिया।
अनुष्ठान के बाद दीपावली पूजन कार्यशाला का शुभारंभ अशोक हिरण द्वारा विजय गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के पुर्व अध्यक्ष विनोद बोहरा ने श्रावक निष्ठा पाठ का वाचन करवाकर सभी को संकल्प कराया एवं अपने उद्बोधन में कहा की इतने भव्य रुप में सजोड़े दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन पहली बार हुआ है। उन्होनें तेयुप को इसके लिये बहुत बहुत बधाई दी।
तदुपरांत तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली के अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने अनुष्ठान हेतु साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कार्यशाला में पधारें सभी श्रावक श्राविकओं का हार्दिक स्वागत किया।
कांदिवली के हमारे अपने जैन संस्कारक शान्तीलाल कोठारी एवं सौरभ दुधेरिया ने बहुत ही सुन्दर एवं विस्तृत तरीके से समझाते हुए जैन विधि से दीपावली पूजन कार्यविधि को संपन्न करवाई । तत्पश्चात जैन संस्कारकों ने सभी की जिज्ञासाओं के समाधान के साथ श्री महावीर स्वामी की स्तुति का पाठ करवाया।
अंत में कार्यशाला में पधारें सभी श्रावक श्राविकओं को सुन्दर उपहार प्रदान कर तेयुप मन्त्री पंकज कच्छारा ने कार्यशाला के प्रायोजक रतनलाल, रिषभ कुमार, क्रियांस सिंघवी के साथ जैन संस्कारकों का एवं त्यौहारों के व्यस्ततम समय में समय निकालकर पधारें सभी सभासदों का आभार प्रकट किया एवं सभी से अल्पाहार करने का निवेदन किया।
कांदिवली राजभवन में साध्वी वृंद के पावन सानिध्य में पेंसठिया यंत्र छंद अनुष्ठान एवं दीपावली पूजन कार्यशाला का भव्य आयोजन
Leave a comment
Leave a comment