बस्ती (यूपी)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के समस्त नागिरकों से दीपावली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। खुद जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने इसे लेकर विभिन्न मार्गों पर गश्त करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने आगामी त्योहार में शांति/कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्रांतर्गत सिविल लाइन से गांधीनगर तक पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा का एहसास कराया गया। पैदल गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं त्योहार को शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी।
शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की जिलाधिकारी ने की अपील, अधिकारियों ने किया गश्त
Leave a comment
Leave a comment