बस्ती (यूपी)। सू.वि., रू. 50 लाख एवं उससे अधिक की निर्माण कार्यो की समीक्षा (सड़को को छोड़कर) करते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया कि अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराये, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित ना हों। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बैठक में जो निर्देश दिये जाते है उसकी अनुपालन आख्या बैठक में अवश्य लेकर आये। उन्होने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं की जॉच आख्या समय से प्रस्तुत की जाय, अगर कोई कमी या समस्या पायी जाती है, तो तत्काल इसे उच्चाधिकारियों या उनको अवगत कराये।
बैठक में उन्होने पाया कि सेतु निगम उ.प्र. आवास परिषद, पीडब्ल्यूडी, यूपी सिडको, सीएण्ड डीएस, राजकीय निर्माण, सहकारी संघ लि. के द्वारा वित्तीय प्रगति कम है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया है कि नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में कुल 510 परियाजनाओं है, जिसमें 168 परियोजनाए पूर्ण कर ली गयी है। उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, पीडी राजेश कुमार, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बस्तीः मंडलायुक्त ने जिले के अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश
Leave a comment
Leave a comment