विजयनगर (बैंग्लुरू)। अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप – विजयनगर द्वारा साध्वी श्री सिद्ध प्रभाजी आदि ठाणा – 4 के सानिध्य में एवं अभातेयुप जैन संस्कार विधि राष्ट्रीय सहप्रभारी विकास बांठिया की उपस्थिति में “दीपावली पूजन कार्यशाला” का जैन संस्कार विधि से आयोजन हुआ । विजयनगर बैंगलोर स्थित तेरापंथ सभा भवन में आयोजित जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला की शुरुआत साध्वी श्री जी द्वारा नवकार मंत्र के मंत्रोचार से हुआ।
साध्वी श्री सिद्ध प्रभा जी ने गुरुदेव गणाधिपति तुलसी के अवदान जैन संस्कार विधि की महत्ता बताते हुए त्योहारों को अहिंसा और सात्विकता से मनाने पर बल दिया। साध्वी श्री आस्था प्रभा जी ने महावीर अष्टकम का संगान किया। विजय स्वर संगम टीम के विजय गीत के पश्चात, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन वरिष्ठ श्रावक एवं संस्कारक छत्र सिंह जी मालू ने किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह प्रभारी विकास जी बांठिया ने तेयुप विजयनगर को कार्यशाला के लिए बधाई देते हुए जैनत्व की पुष्टित एवं अहिंसक विधि को अपनाने की पहल करने का श्रावक समाज से आह्वान किया। श्री संस्कारक राकेश जी दुधोडिया एवं संस्कारको की टीम ने पूरे विधि विधान से जैन संस्कार विधि की प्रस्तावना एवं पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया l सहभागी सुंदर रूप से गोल आकार की संयोजना में बैठे हुए मनभावन लग रहे थे।
इस अवसर पर तेयुप विजयनगर के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जी पोखरणा, तेयुप पूर्व अध्यक्ष संपत जी चावत, अभिषेक जी कावड़िया, अमित जी दक, श्रेयांस जी गोलछा, महिला मंडल अध्यक्षा मंजुजी गादिया, विजयनगर की संस्कारक टीम, प्रबंध मंडल, कार्यकारिणी सदस्य, स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं श्रावक-समाज की गरिमामय उपस्थिति रही, विजयनगर जैन संस्कार विधि के संयोजक धीरज जी भादानी, सह संयोजक बसंत जी डागा , आशीष जी सिंघी का विशेष श्रम इस कार्यशाला के आयोजन मैं रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप सहमंत्री कमलेश जी दक ने किया। आभार जैन संस्कार विधि संयोजक धीरज जी भदानी ने किया। आगामी कार्यशाला वीतराग पथ की सूचना तेयुप मंत्री संजय जी भटेवरा ने दी। कार्यक्रम का समापन साध्वी श्री द्वारा प्रदत्त मंगल पाठ से हुआ।
विजयनगर में “दीपावली पूजन कार्यशाला” का आय़ोजन
Leave a comment
Leave a comment