वाशी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार वाशी में 18 October 2024, शुक्रवार को सार संभाल हेतु ABTYP से सहमंत्री द्वितीय श्रीमान लक्की जी कोठारी, Eye Donation सहप्रभारी श्रीमान कमलेश जी भंसाली, प्रकाशन सहप्रभारी श्रीमान रवि जी डोसी, युवावाहिनी सहप्रभारी श्रीमान महेश जी परमार, कार्यसमिति सदस्य श्रीमान अर्जुन जी सोनी, श्रीमान राजेश जी भटेवरा, श्रीमान प्रशांत जी तातेड़ व श्रीमान धीरज जी मेहता पधारे।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। लक्की जी कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। वाशी तेयुप अध्यक्ष अरविंद जी खाटेड, मंत्री निलेश जी कोठारी व कोषाध्यक्ष श्रीमान कैलाश जी गुंदेचा द्वारा दुपट्टा पहनाकर पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तेयुप वाशी सदस्यों द्वारा विजय गीत के संगान द्वारा मंगलाचरण किया गया। अरविंद जी खाटेड ने स्वागत व्यक्तत्वय दिया व वाशी तेयुप सदस्यों व उनकी सक्रियता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वाशी सभा अध्य्क्ष पंकज जी चंडालिया ने भी स्वागत अभिनंदन किया, वाशी समाज की गतिविधियों एवं बताया की वाशी में एक टीम एक थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। निलेश जी कोठारी ने इस कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी।
निवर्तमान तेयुप अध्यक्ष श्रीमान महावीर जी सोनी द्वारा गत कार्यवर्ष एवं मर्यादा महोत्सव के बारे में जानकारी दी गयी। ABTYP पदाधिकारियों द्वारा कार्यवाही रजिस्टर एवं प्रतिवेदन बुकलेट का अवलोकन किया गया। कमलेश जी भंसाली ने अपना वक्तव्य दिया एवं तेयुप वाशी के द्वारा आई डोनेशन के कार्यक्रमों व प्रमोशन के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। तेयुप सहमंत्री विनोद जी लोढ़ा के त्याग उपक्रम में योगदान की सराहना की।
रवि जी डोसी, श्रीमान महेश जी परमार , श्रीमान अर्जुन जी सोनी, श्रीमान राजेश जी भटेवरा, श्रीमान प्रशांत जी तातेड़ एवं श्रीमान धीरज जी मेहता ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं वाशी तेयुप द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य में जो कार्य करने हैं उनके बारे में जानकारी दी। लक्की जी कोठारी ने वाशी तेयुप सदस्यों के बारे में जानकारी ली एवं अपने व्यक्तत्वय द्वारा ABTYP के आयामों के बारे में जानकारी दी और उनको बहुत ही विस्तृत रूप समझाया ।
कार्यक्रम में वाशी सभा मंत्री श्रीमान पवन जी परमार, कोषाध्यक्ष श्रीमान राजू जी कावड़िया वाशी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा जी कोठारी, मंत्री श्रीमती सीमा जी मेहता एवं सहमंत्री श्रीमती विजेता जी भंसाली, कन्या मंडल संयोजिका श्रीमती स्वीटी जी खाटेड, TPF नवी मुम्बई मंत्री श्रीमान ललित जी चंडालिया, कोषाध्यक्ष श्रीमान महेश जी मेहता एवं किशोर मंडल संयोजक श्रीमान नमन कावड़िया की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेयुप वाशी एवम सभा का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में 52 सदस्यों की उपस्थिति रही।
आभार ज्ञापन कैलाश जी गुंदेचा ने किया एवं आश्वासन दिया कि ABTYP द्वारा निर्देशित कार्यों को वाशी तेयुप पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करने का लक्ष्य रखेगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमान रंजीत जी खाटेड द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश राठौड ने दी है।
वाशी अभातेयुप की संगठन यात्रा के अंतर्गत सार संभाल महाअभियान
Leave a comment
Leave a comment