बस्ती, उत्तर प्रदेश। जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत कड़र खास गांव में सोमवार की सुबह एक ही कमरे में चाची और भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी एवं फॉरेंसिक टीम नें मुआयना किया। एक साथ चाची व भतीजे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार दोनों ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया है। इस घटना की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए मामले का खुलासा किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र राम उजागीर द्वारा थाना पुरानी बस्ती को सूचना दी गई कि हमारा बेटा रामस्वरूप उम्र लगभग 22 वर्ष मेरे ही सगे छोटे भाई जय श्री की पत्नी बेबी उम्र लगभग 30 वर्ष दोनों ने एक ही कमरे में आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार दोनों कि विषैला पदार्थ खाने के कारण मौत हुई है जबकि मृतका बेबी के गले पर काला निशान साफ-साफ दिखाई दे रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा है किसी ने गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया हो। स्थानीय पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।