मुबंई। प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के सहयोग से श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांदिवली द्वारा प्रत्येक रविवार को कांदिवली तेरापंथ भवन ठाकुर कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 से 9 प्रेक्षाध्यान की सघन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
20वां सेशन दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को प्रबुद्ध साध्वी डॉक्टर मंगल प्रज्ञा जी के पावन सान्निध्य में वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल जी दुगड़ द्वारा लिया गया। गत दिनों जोअष्ट दिवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर हुआ था उसके कुछ शिविरार्थियों ने भी भाग लिया। सभा आपके द्वार के दौरान जिन महानुभावों ने अपने नाम लिखवाए थे उनसे करबद्ध निवेदन अवश्य जुड़ने का प्रयत्न करें। सेशन नियमित हर रविवार को चल रहा है।
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में कांदिवली भवन में प्रेक्षाध्यान की सघन कार्यशाला जारी
Leave a comment
Leave a comment