बस्ती, उत्तर प्रदेश:- सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने जिलाधिकारी बस्ती से मुलाकात कर बस्ती जिले में आधार कार्ड बनवाने को लेकर हो रही समस्या को दूर कराने एवं पोस्ट आफिस एवं बैंको में जिले में और सेंटर बढवाने आदि समस्याओं को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया, और कहा कि बस्ती जनपद में शैक्षिक सत्र शुरू होने से आधार कार्ड में नए आधार कार्ड बनवाने एवं त्रुटि में संशोधन को लेकर चिन्हित सेंटरो, पोस्ट आफिस एवं बैंको आदि में काफी भीड़ एवं मनमानी पैसे लेने की शिकायते आती रहती हैं। ऐसी खबरें आए दिन देखने एवं सुनने को सोशल मीडिया पर मिल रही है। लोग रात के दो से तीन बजे तक आधार बनवाने को लेकर लाइन में लगे रहते हैं। इन सब सारी समस्याओं को जानने के बाद जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता द्वारा जल्द से जल्द चिन्हित सेंट्ररो( पोस्ट आफिस एवं बैंको ) मे सेंटरो को बढवाने को लेकर आश्वासन दिया है।