वाशी। मुंबई ज्ञानशाला प्रशिक्षक की परीक्षा वाशी केंद्र में आयोजित हुई । जिसमें भिक्षु जोन से २२ प्रशिक्षक बहनों नें ज्ञानशाला प्रशिक्षक की परीक्षा दी।
मुम्बई आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्रीजी कच्छारा , भिक्षु जोन संयोजिका सुश्री दिव्याजी कोठारी , भिक्षु जोन सह संयोजिका श्रीमती कुसुमजी ओस्तवाल एवं श्रीमती रानीजी बाफना , तेरापंथ सभा वाशी अध्य्क्ष श्रीमान पंकज जी चण्डालिया , तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्रीमान अरविंदजी खाटेड, मंत्री श्रीमान निलेश जी कोठारी , वाशी ज्ञानशाला संयोजक श्रीमान विकास जी शिशोदिया की उपस्थिति रही ।
मुंबई ज्ञानशाला परीक्षा भाग वाशी केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती नीतूजी परमार ने सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन किया । नीतू जी के प्रति बहुत बहुत आभार । सभी प्रशिक्षक बहनों को बहुत बहुत आभार जिन्होंने परीक्षा दी ।
वाशी में मुंबई ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment