कोटा। अभातेयुप के 60 बेमिसाल साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 30 सितंबर को नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा के रूप में मना रही है। दिनांक 29-09-2024 को ABTYP के तत्वावधान में तेयुप कोटा द्वारा नेत्रदान जागरुकता शिविर (Eye Donation Awareness Conference) का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी धनश्री जी ठाणा -4 के सानिध्य में किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शाईन इंडिया फाउंडेशन, कोटा के संस्थापक डॉ. कुलवंत गौड़ द्वारा दी गई, उन्होंने कहा आँखों की देखभाल और जागरुकता पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद भी हम 5-8 घंटों के बाद भी लिया जा सकता है, एक व्यक्ति के नेत्रदान से 4 लोगों को दृष्टि मिल सकती है। उन्होंने सभी को नेत्रदान के प्रति जागरुक किया।
डॉ. कुलवंत गौड़ जो की पिछले 15 सालों से निस्वार्थ इस पुनीत कार्य को बड़े ही सफलता के साथ कर रहे । उन्होंने आगे बताया कि किस तरह से एक बच्चे ने उनका जीवन को नेत्रदान के दिशा में एक बड़ा कार्य करने को प्रेरित किया और उन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ मानव सेवा और कल्याण के क्षेत्र में नेत्रदान में अपना तन मन धन सब कुछ समर्पित कर दिया। उनकी यह राह आसान नहीं रही लेकिन पर वह संकल्पित होके इस मानव सेवा के कार्य में डटे रहे, आज भी किसी ज्योति मित्र कहने मात्र से कोटा एवम कोटा के आस पास के 100- 200किलोमीटर के क्षेत्र में निरंतर में नेत्रदान जागरूक करते आ रहे है।
कार्यक्रम की शुरुआत तेयूप साथियों ने लक्ष्य है ऊंचा हमारा के गीत से किया । सभा से धर्मचंद जी जैन ने अच्छा संचालन करते हुए इस सेमिनार में पधारे हुए अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर बैनर विमोचन किया, सभा अध्यक्ष गजराज जी बोथरा ने कहा सेवा के प्रति ते यू प साथी सदा ही तत्पर रहते है और मानव कल्याण में हमेशा आगे रहते है,अंत में ते यू प अध्यक्ष सचिन जैन ने अथिति एवम पधारे हुए समाज जन का धन्यवाद ज्ञापित कर एक उदाहरण देते हुवे सभी को नेत्रदान करने कि प्रेरणा दि और सभी को Pledge Form भरने का अनुरोध किया इस अवसर पर ते यू प के नेत्र दान प्रभारी भाई आशीष सुराणा अन्य साथी गण उपस्थित थे।
तेयुप कोटा द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान
Leave a comment
Leave a comment