बैंग्लुरू। जीतो लेडिस विंग बैंगलोर नॉर्थ अपने सभी सदस्यों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर चलनेवाली बैंगलोर की शीर्ष संस्थाओं में एक नूतन संस्था के रूप में उभर कर आयी है। यह एक उदीयमान एवं प्रगतिशील कदम के साथ आगे बढ़ रही है। और विकास की अनेक ऊँचाइयों को छू रही है। अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ हर कार्य नियोजित कर रही है। इसी दिशा में जीतो चेप्टर बेंगलोर नॉर्थ के अंतर्गत जीतो लेडिस विंग द्वारा अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी के नेतृत्व में वर्ष 2022-24 सफलतम दो वर्षीय कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रम शृंखलाओं की प्रस्तुति, सदस्यों की पता निर्देशिका का विमोचन एवं नये के आगाज हेतु सेलिब्रिट विथ द स्टार-अ मोमेंट ऑफ़ ऑनर एंड इंस्पिरेशन कार्यक्रम पैलेस ग्राउंड स्थित प्रिंसेस श्राइन में आयोजित हुआ। सभी पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
प्रातःवेला में आयोजित इस कार्यक्रम में जीतो सदस्यों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी बीते वर्ष में आयोजित कार्यकाल टीम को बधाई एवं नूतन अध्यक्ष के स्वागत की आतुरता साफ़ झलक रही थी। अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा,चिकित्सा, उद्योग, सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक, सेवा एवं सद्कार्यों से जुड़े हर कार्य में सदस्य अपने कर्तृत्व से नाम रोशन कर रहे है।आज उनके उल्लेखनीय कार्यों को शाबाशी देने का वक्त है। महामंत्री सुमन वेदमुथा ने दो वर्षीय जीतो सफ़र को साझा किया। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में इन दो वर्षों में आयोजित 14 संकाय पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रत्येक संयोजिका ने अपनी सह-संयोजिकाओं के साथ ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की। सभी को स्मृति चिन्ह से उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफ़ना, रेश्मा पुनमिया, कोषाध्यक्ष मधु कटारिया, सहमंत्री भाविका कोठारी, पिंकी मेहता द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञांतव्य है कि महानगर की आपा-धापी और भाग दौड़ हमें एक दूसरे से दूर करती जा रही है। एक-दूसरे से वार्तालाप के अभाव में संबंधों में एक सूखापन सा आने लग गया है। ऐसे माहौल में एक दूसरे से संबंध बनाये रखने में ऐड्रेस डायरेक्टरी की महत्वपूर्ण भूमिका हेतु जीतो लेडिस विंग द्वारा राष्ट्रीय प्रोजेक्ट कनेक्ट के अंतर्गत नेटवर्किंग बढ़ाने हेतु ठोस आयाम सदस्य पता निदेशिका का समायोजन का कार्य अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी के नेतृत्व में संयोजिका मीना बडेरा एवं सह-संयोजिका संगीता नागोरी द्वारा हुआ।
इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन और कार्य आवंटित हुआ तथा यह दुरूह कार्य संपन्न हो पाया। पता निर्देशिका के मुख्य प्रायोजक माइक्रोलेब्स के अर्चना जी दिलीप जी सुराणा एवं सह-प्रायोजक ओसवाल ग्रुप के सरिता जी श्रीपाल जी खिंवेसरा द्वारा इस निर्देशिका का विमोचन हुआ। इसमें सहयोगी श्री राजेंद्र जी छाजेड, श्री इंदरचंद जी बोहरा, सरोज जी संतोष जी गिरिया, प्रेम, संजय जी बैद, हाईर प्राइवेट लिमिटेड, अनीता सुमन जी पिरगल, मेहता गोल्ड, चॉइस प्रिंटर्स, उषा, कल्पना जी मुथा, सीमा जी बैद का सहयोग रहा। उनका स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान हुआ। पता निर्देशिका का विमोचन उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हुआ।अपेक्स उपाध्यक्ष राजेंद्र जी छाजेड, केकेजी ज़ोन चेयरमेन अशोक जी सालेचा, बैंगलोर नॉर्थ चेप्टर नवमनोनीत अध्यक्ष विमल जी कटारिया, महामंत्री विजय जी सिंघवी, अध्यक्ष इंदरचंद जी बोहरा,महामंत्री सुधीर जी गादिया, लेडिस विंग संयोजक कमल जी पुनमिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने लेडिस विंग के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ढेरों बधाई दी एवं विचार व्यक्त किए।यूथ विंग अध्यक्ष मनीष कोठारी, महामंत्री ख़ुशी पोरवाल, पूर्वाध्यक्ष निशा सामर, प्रमिला भंडारी, ललिता गुलेच्छा, मधु डोशी, अनीता पिरगल, पिंकी जैन, साउथ विंग से अध्यक्ष सुनीता गांधी, महामंत्री मोनिका पिरगल नवमनोनीत अध्यक्ष बबिता रायसोनी, महामंत्री निधि पालरेचा ने शुभकामनाएँ व्यक्त की।
कार्यक्रम संयोजिका रेश्मा पुनमिया सह -संयोजिका सुमन सिंघवी, रुचिका पटावरी ने संयुक्त रूप से सभी व्यवस्थाओं को विभिन्न समितियों में आवंटित किया।सर्व सम्मति से वर्ष 2024-26 हेतु जीतो लेडिस विंग अध्यक्ष के रूप में श्रीमती लक्ष्मी जयचंद जी बाफ़ना के नाम की घोषणा नवमनोनीत चेप्टर अध्यक्ष विमल जी कटारिया ने की।नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सदस्यों द्वारा गणेश वंदना धुन पर मंचीय प्रस्तुति हुई। कार्यकर्ता टीम द्वारा गुजराती संस्कृति प्रस्तुति, मैनेजिंग कमेटी द्वारा दो वर्षीय कार्य अनुभव के पलों की प्रस्तुति एवं पदाधिकारियों द्वारा कामयाबी के शिखर को छूने की प्रस्तुति इस मंच पर प्रभावी रही एवं दर्शकों की वाहवाही लूटी।कार्यक्रम का सफल संचालन पदाधिकारी द्वारा हुआ। धन्यवाद दोनों सहमंत्री भाविका कोठारी व पिंकी मेहता द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ।
जीतो लेडिस विंग बैंगलोर नॉर्थ ने किया “सेलिब्रिट विथ द स्टार-अ मोमेंट ऑफ़ ऑनर एंड इंस्पिरेशन” कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment