विकास धाकड़ /गोरेगांव। गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मंथन कल आज और कल संगोष्ठी का तेरापंथ भवन के प्रांगण में दिनांक 29/09/2024 रविवार को आयोजन किया गया ।
नमस्कार महामंत्र सें कार्यक्रम की सुरुवात की गईं, तेयुप साथियों नें विजय गीत का संगान किया, तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरडिया के स्वागत भाषण के साथ इस संगोष्ठी की शुरूआत हुई। तेरापंथ युवक परिषद् गोरेगांव की स्थापना से वर्तमान तक के अध्यक्षों एवं मंत्रीयों सहित पूरी वर्तमान कार्यकारिणी टीम उपस्थित रही।
पुर्व अध्यक्ष सुरेश जी ओस्तवाल,चतरजी सिंघवी,प्रकाश जी हिरण,सुरेश जी राठौड़, अशोक जी सिंघवी,अशोक जी चौधरी, गोपाल जी सिंघवी, रमेश जी सिंघवी, कमलेश जी बाफना, कमलेश जी चंडालिया, भावेश जी ओस्तवाल, विकास धाकड़ आदि पूर्व पदाधिकारियो का स्वागत अभिनन्दन किया गया एवं सभी नें अपने कार्यकाल के यादगार पल एवं संस्मरण सुनाये एवं कहाँ कि आज आपने तेयुप की नीव कों याद किया क्योंकि नीव के बलबूते ही ईमारत खड़ी होती है, इतना सुंदर प्रोग्राम का सपना संजोने के लिए अभातेयुप परिवार एवं तेयुप की बहुत ही प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया। दृतीय चरण में विजन फोर विजंलेंस के सेमिनार का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में 60 साल बेमिसाल के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद गोरेगांव द्वारा विजन फॉर विजनलेस अवेयरनेस कैंपेन नेत्रदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम की सुरवात की ।
तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरडिया ने नेत्रदान के बारे में जानकारी देते हुए लोगो के मन में भ्रांतियों को दूर किया । नेत्रदान संयोजक तरुण धाकड़ नें भी ज्यादा सें ज्यादा इस अभियान में जुड़ने के लिए आवाहन किया।
इस अवसर पर महिला मंडल सें अध्यक्ष श्री मती प्रतिमा जी सांखला मंत्री ममता जी चिप्पड़ कोषाध्यक्ष पिंकी जी सांखला की विशेष रूप सें उपस्थिति रही, तेयुप कोषाध्यक्ष महेश चपलोत नें अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
मनीष जी सिंघवी नें अभातेयुप के आयाम के बारे में तेयुप साथियों कों जानकारी देतें हुवें जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल,किशोर मंडल एवं पुरे श्रावक समाज का संपूर्ण सहयोग एवं उपस्थिति रही । कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप के जाबाज मंत्री श्री हितेश राठौड़ ने किया।
गोरेगांव में मंथन कल, आज और कल संगोष्ठी एवं विजन फॉर विजंलेंस कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment